UPSC syllabus in hindi | ias syllabus 2023

 तो अगर आप ढूंढ रहे हैं कि UPSC के syllabus को कैसे देखें या UPSC का paper wise syllabus कैसे देखें ? आज की इस post में आपको देखने को मिलेगा की आप UPSC की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं और UPSC syllabus in hindi.
Upsc syllabus in hindi
यह जो मैं आपके लिए Post लेकर आया हूं यह मैंने पूरे Research के साथ डाला है | इसमें आपको सिलेबस बताया है UPSC का कि आपको कोई और वीडियो या कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी Syllabus को देखने के लिए | सारा सिलेबस आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा.

UPSC Prelims का Syllabus क्या है ?

सबसे पहले यह देख लीजिए कि Prelims में कौन-कौन से पेपर आते हैं:-
  • GS। (General studies)
  • CSAT (Civil Service Aptitude Test)
यह Prelims के दोनों पेपर 200-200 Marks के होते हैं. दोनों पेपर को करने के लिए आपको 2-2 घंटे का टाइम मिलता है, और इसमें से CSAT पेपर qualifying nature का होता है. इन दोनों पेपर का सिलेबस नीचे लिखे हुए अनुसार है

UPSC syllabus for GS 1:-

तो सबसे पहले आप prelims के GS paper 1 का Macro सिलेबस देख लो:-
  1. Current Affairs
  2. History of India and indian natural movement
  3. Indian and world geography
  4. Indian polity and governance
  5. Economic and social development
  6. Environmental Ecology,Biodiversity and climate change
  7. General Science
तो अगर आप प्रीलिम्स के Gs paper 1 का डिटेल सिलेबस देखना चाहते हो तो मुझे कमेंट में बता दें मैं आपके लिए एक और नई पोस्ट लेकर आऊंगा जिसमें आपको prelims का Gs paper 1 का डिटेल सिलेबस मिल जाएगा और आप मुझे यह भी बता दें कि आपको इस पेपर की तैयारी के लिए Booklet की जरूरत है तो मैं उस आर्टिकल में आपको इस पेपर के लिए Booklet कौन-कौन से जरूरी है वह भी बता दूंगा.

UPSC syllabus for CSAT

तो सबसे पहले आप prelims के CSAT का Macro सिलेबस देख लो:-
  1. Comprehension
  2. Interpersonal skills including communication skills
  3. Logical Reasoning and analytical ability
  4. Decision making and problem solving
  5. General mental ability
  6. Basic Numeracy (Class 10 level)
  7. Data interpretation (Class 10 level)
तो अगर आप प्रीलिम्स के CSAT paper का डिटेल सिलेबस देखना चाहते हो तो मुझे कमेंट में बता दें मैं आपके लिए एक और नई पोस्ट लेकर आऊंगा जिसमें आपको prelims का CSAT paper का डिटेल सिलेबस मिल जाएगा और आप मुझे यह भी बता दें कि आपको इस पेपर की तैयारी के लिए Booklet की जरूरत है तो मैं उस आर्टिकल में आपको इस पेपर के लिए Booklet कौन-कौन से जरूरी है वह भी बता दूंगा.

What is Syllabus for UPSC Mains? 

जो Mains के पेपर हैं यह कुल 9 पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर को करने के लिए आपको 3 घंटे का टाइम मिलेगा और हर एक पेपर 250 अंकों का होगा. यह 9 पेपर कौन-कौन से होते हैं यह तो मैंने नीचे आपको बता ही दिया है और इन सभी पेपर का सिलेबस भी बताया है और अगर आप जानना चाहते हैं कि इन सभी Books को अच्छे से पढ़ने के लिए कौन-कौन सी पुस्तकें जरूरी हैं और इन सभी 9 पेपर का Detail में सिलेबस जानना चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं मैं आपके लिए एक और नई पोस्ट डाल दूंगा. आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि UPSC के Mains में कौन-कौन से पेपर आते हैं और इसका Exam Pattern क्या होता है:-
  • Compulsory Indian language
  • English
  • Essay
  • General Studies 1
  • General Studies 2
  • General Studies 3
  • General Studies 4
  • Optional Paper 1
  • Optional paper 2
  • Interview (PERSONALITY TEST)

UPSC Mains GS Paper 1 Syllabus 

  1. Indian Heritage and culture
  2. Geography of society and world
  3. History

UPSC Mains GS paper 2 syllabus 

  1. Governance
  2. polity
  3. consitution
  4. Social justice
  5. international relations

upsc mains gs paper 3 syllabus

  1. Technology
  2. Security
  3. Disaster Management
  4. Economic development
  5. Bio diversity, Environment

upsc mains gs paper 4 syllabus

  1. Ethics
  2. Integrity
  3. Aptitude

Language paper in upsc

हम अपने Mains के कुछ पेपर का सिलेबस तो देख लिया लेकिन जो पैक Indian language के सिलेबस है या हम कौन कौन सी language में यूपीएससी का पेपर दे सकते हैं सबसे पहले हम जानते हैं कि हम कौन-कौन से इंडियन लैंग्वेज में यूपीएससी का पेपर दे सकते हैं अगर आपको जानना है कि किसी भी इंडियन लैंग्वेज का सिलेबस क्या है जो यूपीएससी के पेपर में आएगा तो उसके लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं ना उस इंडियन लैंग्वेज का सिलेबस आपको में Provide कर दूंगा. जो भी भाषाएं भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है आप उन सभी भाषाओं में यूपीएससी का इंडियन लैंग्वेज का पेपर दे सकते हैं तो वह कौन-कौन सी भाषाएं हैं तो चलिए जानते हैं:-
Language In which state is spoken Recognition year
Assamese Assam 1950
Bengali West Bengal 1950
Gujarati Gujarat 1950
Hindi North india 1950
Kashmiri Jammu & Kashmir 1950
Kannada Karnataka 1950
Malayalam Kerala 1950
Marathi Maharashtra 1950
     
Odia Odisha 1950
Punjabi Punjab 1950
Sanskrit Karnataka (Shivamoga District) 1950
Tamil Tamil nadu 1950
Telugu Andhra pradesh,Telangana 1950
Urdu Jammu & Kashmir,Telangana, Uttar pardesh 1950
Sindhi Rajsthan,Gujarat and Madhya pardesh 1967
Konkoni Goa 1992
Manipuri Manipur 1992
Nepali Sikkim,Assam,Arunachal pardesh 1992
Bodo Assam,Meghalaya 2004
Dogri Jammj and Himachal pardesh 2004
Maithili Bihar,Jharkhand 2004
Santhali West Bengal,Jharkhand and Odisha 2004
पहले इसमें 1 4 भाषाएं थी लेकिन अब भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएं शामिल हैं जो ऊपर बताए गए अनुसार हैं. 

Faq About Language paper in upsc

 

1.भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची क्या है?

Ans:-भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची भारत में आधिकारिक भाषाओं से संबंधित है। भारतीय संविधान में 22 आधिकारिक भाषाओं का उल्लेख किया गया है

2. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में अंग्रेजी भाषा क्यों नहीं है?

Ans:-भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषाओं की सूची है और अंग्रेजी उनमें से एक नहीं है। भारत के संविधान को लिखने के समय 8वीं अनुसूची में केवल 14 भाषाओं का उल्लेख किया गया था। अन्य को विभिन्न संशोधनों के माध्यम से जोड़ा गया और अंग्रेजी कभी भी उनमें से एक नहीं थी।

3. भारत में कुल कितने आधिकारिक भाषाएं हैं?

Ans:-कुल 121 भाषाएँ और 270 मातृभाषाएँ हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में निर्दिष्ट 22 भाषाएं भाग ए में दी गई हैं और आठवीं अनुसूची (क्रमांक 99) में निर्दिष्ट भाषाओं के अलावा अन्य भाषाएं भाग बी में दी गई हैं।
 

How many optional subject in upsc

जो यूपीएससी का नया exam pattern है उसमें बताया गया है कि उम्मीदवार कौन-कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट चुन सकते हैं.upsc मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन के पेपर 1000 अंकों के होते हैं और दो ऑप्शनल पेपर 250-250 अंकों के होते हैं. इसलिए उम्मीदवार को अपनी optional पेपर का चुनाव करने से पहले बहुत सारे विचार विपक्ष करनी चाहिए.

Upsc के notification में बताया होता है क्या आप कौन-कौन से optional subject को चुन सकते हैं और यूपीएससी में कुल कितने ऑप्शनल पेपर होते हैं आपको उसके बारे में जानकारी मिलती है.

इसके आगे आपको जो upsc के पेपर में जो सारे optional पेपर होते हैं आपको उन सब की सूची मिलेगी….

Sr No. Optional papers List  
1. Agriculture  
2. Animal Husbandry and veterinary science  
3. Anthropology  
4. Botany  
5. Chemistry  
6. Civil engineering  
7. Commerce and accountancy  
8. Economics  
9. Electrical engineering  
10. Geography  
11. Geology  
12. History  
13. Law  
14. Management  
15. Mathematics  
16. Mechanical engineering  
17. Medical Science  
18. philosophy  
19. physics  
20. Political science and international relations  
21. physiology  
22. Public Administration  
23. Sociology  
24. statistics  
25. Zoology  

Optional literature subject list

उम्मीदवार upsc notification में दिए हुए किसी भी Literature को optional subject का चुनाव कर सकते हैं इसके भी आपके दो पेपर होंगे प्रत्येक पेपर 250 अंकों का होगा. इसमें से कुछ निर्धारित भाषाएं भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में है.
Sr No. List of Optional Literature
1. Assamese
2. Bengali
3. Bodo
4. Dogri
5. Gujarati
6. Hindi
7. Kannada
8. Kashmiri
9. Konkani
10. Maithili
11. Malayalam
12. Manipuri
13. Marathi
14. Nepali
15. Oriya
16. Punjabi
17. Sanskrit
18. Santhali
19. Sindhi
20. Tamil
21. Telugu
22. Urdu
23. English

Faq about optional subject in upsc

1.UPSC के लिए Optional subject कैसे चूने ?

2016 और 2017 के आंकड़ों से, IAS मुख्य परीक्षा में कुछ साहित्य पत्रों की सफलता दर सबसे अधिक है। हालांकि, यह देखते हुए कि कुछ उम्मीदवार यूपीएससी मुख्य परीक्षा में इन विषयों को चुनते हैं, इन सफलता दरों को केवल एक व्यापक संदर्भ के रूप में लिया जाना चाहिए।

2.Upsc मुख्य परीक्षा के लिए कौन सा वैकल्पिक विषय अच्छा है ?

उच्च पाठ्यक्रम वाले विषय सामान्य अध्ययन के साथ ओवरलैप होते हैं, आमतौर पर एक अच्छा दांव माना जाता है। हालाँकि, अन्य कारक जैसे व्यक्तिगत वरीयता, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता और पाठ्यक्रम की प्रकृति, आदि समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.

3.क्या आईएएस के लिए मनोविज्ञान एक अच्छा वैकल्पिक विषय है?

2017 में, कुल 193 उम्मीदवारों ने इस विकल्प को चुना था, जिनमें से 21 को यूपीएससी साक्षात्कार दौर के लिए अनुशंसित किया गया था। यह उस वर्ष इसे 10.9% की सफलता दर देता है। मनोविज्ञान एक दिलचस्प विषय है जिसमें वास्तविक जीवन के उदाहरणों का हवाला दिया जाता है। हालांकि, यूपीएससी प्रीलिम्स और आईएएस मेन्स दोनों के लिए सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम के साथ कोई महत्वपूर्ण ओवरलैप नहीं है।
 

Essay paper in upsc 

 
अब आपने सब कुछ देख लिया मुख्य परीक्षा में जो पेपर आएंगे उनका सिलेबस लैंग्वेज पेपर का सिलेबस ऑप्शनल लैंग्वेज लिटरेचर का सिलेबस में कौन-कौन से लिटरेचर हैं ऑप्शनल सब्जेक्ट तो चलिए अब जान लेते हैं कि जो यूपीएससी में ऐसे आएगा वह कैसे आएगा उसकी तैयारी कैसे करें. निबंध दो प्रकार के होते हैं formal और informal. औपचारिक अव्यक्ति विषयों पर केंद्रित होते हैं जिसमें तथ्यात्मक सामग्रियां आंकड़ों का प्रयोग करके उच्च विचार की पुष्टि की जाती है. अनौपचारिक निबंध में भावनात्मक पहलू के साथ-साथ विश्लेषण ज्यादा महत्वपूर्ण होता है यूपीएससी की परीक्षा में निबंध formal विषय पर होता.

निबंध कैसा होना चाहिए (how should be essay)

• निबंध प्राकृतिक में अव्यक्तित्व होना चाहिए और भावनात्मक पहलू कम से कम होना चाहिए (The essay should be natural and the emotional aspect should be minimal.) • एक औपचारिक निबंध हमेशा विषय की गंभीरता को ध्यान रखते हुए लिखा जाना चाहिए (A formal essay should always be written keeping in mind the seriousness of the topic.) •निबंध की भाषा में व्यक्ति के संदर्भ का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए (Person reference should not be used in the language of the essay) निबंध का पेपर upsc में एक महत्वपूर्ण पेपर है. इसमें दिए गए विषयों में से अभ्यर्थी को अपनी रूचि के अनुसार एक विषय का चयन करना चाहिए जिसके लिए उसे 3 घंटे मिलते हैं.

Why essay is important ( निबंध क्यों जरूरी है)

• एक अच्छा निबंध अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों में बड़ा अंतर उत्पन्न कर सकता है (A good essay can make a big difference in the marks obtained by the candidate) • इसकी तैयारी में बहुत कम समय लगता है लेकिन इससे बाकी विषयों से ज्यादा अंक प्राप्त किए जा सकते हैं. • अच्छे निबंध से अभ्यर्थियों की रैंकिंग में बड़ा अंतर होता है (Good essay makes a big difference in ranking of candidates) • अगर आप निबंध अच्छा नहीं लिख आएंगे जहां तो आपको असफलता का मुंह देखना पड़ेगा नहीं तो आप की रैंकिंग बहुत कम होगी (If you will not write essay well where then you will have to face failure otherwise your ranking will be very low.)

निबंध का पाठ्यक्रम (How to write essay in upsc)

• इस प्रश्न पत्र का आयोग द्वारा कोई सुपरभाषित पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है (No super language syllabus has been prescribed by the commission for this question paper.) • पिछले वर्ष प्रश्न पत्रों के आधार पर निम्नलिखित कुछ विषयों पर सबसे ज्यादा निबंध पूछे जाते हैं • संस्कृति एवं सभ्यता • राजनीति एवं प्रशासन • समसामयिक महत्तव की घटनाएं • आर्थिक विषय • विज्ञान,प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण • सामाजिक महत्त्व के विषय
How to write essay ( निबंध कैसे लिखें ) • निबंध की रूपरेखा ऐसी हो जिसमें शुरुआत प्रभावशाली हो, ध्यान रखें कि विषय परिचय और निष्कर्ष में संबंध स्पष्ट हो और जो कुछ भी लिखा है वह अंत भाग में लयबुध लगे • एक सटीक और सुनियोजित निबंध प्रशिक्षित का ध्यान अपने ऊपर केंद्रित करता है यह आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा • लिखते वक्त ध्यान रखें कि कुछ छूट तो नहीं रहा है

एक अच्छा निबंध कैसे लिखें (how to write a good essay )

एक अच्छा निबंध लिखने के लिए तीन भाग जरूरी होते हैं 1. परिचय= जैसा कि हम जानते हैं First impression is last impression तो जैसा आप अपने निबंध का परिचय रखेंगे उससे ही आपको अच्छे अंक मिलेंगे तो किसी भी निबंध को किसी उदाहरण के साथ शुरू करना चाहिए. 2.मुख्य भाग= यह वाला भाग निबंध में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसमें उम्मीदवार को जो कुछ आता है वह सब कुछ निबंध में लिखना होता है 1. निबंध में सभी आयामों के बारे में चर्चा होना 2. निबंध से संबंधी सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं 3. निबंध का मुख्य मुद्दा क्या है 3.निष्कर्ष= पहले मुख्य भाग में सब कुछ लिखना बहुत जरूरी है ताकि हम जो कुछ भी निष्कर्ष में लिखें वह उत्तर का सार्थक हो

Conclusion of post:

तो आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी यह जरूर आप कमेंट में बताएं और अगर आपको यूपीएससी के बारे में कुछ भी पूछना है या और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे बता दें मैं आपको एक नया आर्टिकल प्रोवाइड कर दूंगा और तो चलिए मिलते हैं नहीं Post में….

Leave a Comment