Ghar Baithe UPSC Ki Taiyari Kaise Kare | UPSC Preparation at home

तो जरा आपका भी सपना है Civil Services में जाने का जहां आईपीएस आईएएस बनने का तो आपके मन में सवाल आएगा की Ghar Baithe UPSC Ki Taiyari Kaise Kare?

 

Upsc ki taiyari ghar baithe kaise kare

 

 

Ghar Baithe UPSC Ki Taiyari Kaise Kare | UPSC Preparation at Home

 

तो अगर आप गूगल पर रिसर्च कर कर या यूट्यूब पर वीडियो देख देख कर थक गए हैं और आपको पता नहीं चला है कि Ghar Baithe UPSC Ki Taiyari Kaise Kare  तो आज इस आर्टिकल में आपके यही परेशानी में दूर करने वाला हूं.

 

आपने देखा होगा कि बहुत सारे Aspirations  यूपीएससी की तैयारी शहर की महंगी Coaching लेकर करते हैं और यूपीएससी के पेपर को बात करते हैं लेकिन यह इतना भी जरूरी नहीं है क्योंकि घर पर रहकर भी UPSC की तैयारी कर सकते हैं तो अब आप सोच रहे होंगे कि हम कैसे कर सकते हैं तो आज मैं आपको इसे के बारे में बताने वाला हूं.

सही समय देखें यूपीएससी की तैयारी के लिए | Best time for UPSC Preparation

 

तो Youtube पर या गूगल पर आईएएस आईपीएस की धमाकेदार Entry वाली वीडियो देखकर बहुत सारे बच्चे यूपीएससी की तैयारी अभी से करना शुरू कर लेते हैं लेकिन मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलत था यूपीएससी की तैयारी करना गलत है लेकिन सबसे पहले आप अगर छोटी कक्षा में 12वीं से छोटी कक्षा में है तो आप 12 पास कर लीजिए फिर ही आप यूपीएससी की तैयारी करें क्योंकि अगर आप अभी UPSC की तैयारी शुरू कर देंगे तो आप वह 12वीं कक्षा तक अच्छे से अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे इसलिए सही समय जरूर को जरूर देखें यूपीएससी की तैयारी के लिए फिर ही आप यूपीएससी की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे.

 

 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें | How to Prepare for Prelims

 

सबसे पहले आपने देखा होगा कि जो पहले से ही से Candidate यूपीएससी का पेपर दे चुके हैं उन्होंने अपने Interview में बताया हुआ होता है कि उन्होंने कब से तैयारी की है मतलब उनको कितना समय लगा इस पेपर को पास करने के लिए लेकिन यूट्यूब पर या गूगल पर बहुत सारे आर्टिकल ऐसे हैं जिनमें बताया होता है कि आप इतने दिनों में या फिर 60 दिनों में आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं तो यह मानना गलत है आप इस पर ना जाएं.

 

क्योंकि आपको यह तो पता ही होगा कि यूपीएससी में तीन भागों से पेपर होता है पहला प्री एग्जाम मेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू इन तीनों एक्जाम को पास करने के लिए अभ्यार्थी को 1 साल का समय लग जाता है तो फिर आप ही सोचिए जिस एग्जाम में आपको 1 साल लग जाता है हम उसे पेपर की तैयारी 60 दिनों या कुछ महीनों में कैसे कर सकते हैं मैं आपको बताऊं तो इस पेपर की तैयारी के लिए 1.5 से 2 साल अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो आप इस पेपर को पास कर सकते हैं.

 

अब अगर आप यूपीएससी की प्रारंभिक शिक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले मैं आपको कहूंगा कि आप इस परीक्षा के सिलेबस को जरूर देखने अगर आपको पता नहीं है तो मैंने इस पर एक Article लिखा है आप आगे यूपीएससी का सिलेबस देख सकते हैं और सिलेबस देखने के बाद उसमें जो जो बताया है आप उसकी तैयारी करें.

 

यूपीएससी की तैयारी शुरू करें | Start your UPSC Preparation

 

तो अगर आप यूपीएससी की तैयारी शुरू करना चाहते हैं तो आप यूपीएससी की तैयारी के लिए जो जो पुस्तकें जरूरी हैं आप उन सब को खरीदने और उनसे तैयारी शुरू कर दें अगर आपको पता नहीं है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन-कौन सी BOOKS जरूरी है और उनको कैसे करना चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता दें मैं आपके लिए एक नया आर्टिकल लेकर आऊंगा जिसने आपको यह सब कुछ बताया होगा कि आप यूपीएससी की तैयारी किन-किन बुक से कर सकते हैं और उनको कैसे पढ़ना है.

 

यूपीएससी की तैयारी के लिए रणनीति बनाएं | Make good strategy for UPSC Preparation

 

तो अगर आप जे आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो मैं जानता हूं कि आप घर से यूपीएससी की तैयारी कर रहे होंगे तो जब आप घर से UPSC की तैयारी कर रहे होते हैं तो आपको घर में परेशानी जरूर आएंगे तो इन सारी परेशानियों को कैसे दूर करें इसके लिए रणनीति बनाएं.

 

आपको बहुत सारी परेशानियां आ रही होगी अगर आप घर से तैयारी कर रहे हो तो जैसे शोर-शराबा होना एकांत में स्थान ना मिलना जैसे और टीवी चलता है ना मोबाइल जा फिर रिश्तेदारी में कोई काम या घर वाले कोई काम बताए तो क्या करें, यह सब कुछ अपनी रणनीति में जरूर डालें.

 

तैयारी को देखने के लिए मॉक टेस्ट दें | Give Mock Test for Good Preparation

 

तो जो व्यक्ति घर से इस पेपर की तैयारी कर रहे हैं उन सबको अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए मॉक टेस्ट जरूर देनी चाहिए क्योंकि वापस से जय पता चल जाता है कि आप की तैयारी कितने स्तर तक सही है और आप सही से तैयारी कर रहे हैं या नहीं और अगर आपको किसी सब्जेक्ट या फिर किसी विषय में जो मुश्किल आ रही है वह मॉक टेस्ट में आप दूर कर सकते हैं और जो अभ्यार्थी घर में तैयारी कर रहे होते हैं उनके लिए माफ कर देना बहुत ही जरूरी होता है तो मेरा आपसे यही निवेदन है कि अगर आपने UPSC की तैयारी घर से करते हैं तो आप जरूर मॉक टेस्ट दे.

 

तैयारी के दौरान अपने समय का सदुपयोग करना सीखें:

 

तो जब भी आप तैयारी करना शुरू करें और अगर आपने दिन भर में जो सिलेबस पूरा करना था उतनी तैयारी कर ली है तो अगर आपके पास फिर भी टाइम बचता है तो आप उसको सही जगह लगाएं जैसे आगरा मोबाइल चलाने के शौकीन है तो जहां पर यूपीएससी के बारे में और जानकारी मिलती है वहां पर अपने समय का सही सदुपयोग करें ऐसा नहीं है कि आप कोई और सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम यहां यूट्यूब पर कोई वीडियो देखने लगे अपने मनोरंजन के लिए हां मैं यह नहीं कह रहा कि आप बिल्कुल ही जी अपना मनोरंजन के लिए यह सब कुछ ना देखें तो जब आप तैयारी कर रहे होते हैं अगर आप उसमें थोड़ा थोड़ा ब्रेक लेते हैं तो उसमें आप मोबाइल ना चलाएं थोड़ा सा घूम कर आए जा अपने दोस्तों से बात करें क्योंकि हम अगर मोबाइल चलाने में बैठते भी हैं ब्रेक में तो हमें पता नहीं चलता कि कब यह समय बीता ही जाता है तो मैं आपसे आखिर मैं यही कहना चाहूंगा कि अपने समय का सही सदुपयोग करना सीखें.

 

टॉपर्स टॉक देखें | Watch Toppers Talk

 

अगर अपनी तैयारी करने के लिए सोच रहे होते हैं तो सबसे पहले आप जिन्होंने यूपीएससी का पेपर पहले पास कर लिया है उनका इंटरव्यू यहां टॉपर टॉक जरूर देखें. क्योंकि इससे आपको सही से रणनीति बनाने और बहुत सारी जानकारी मिलती है.

 

तो अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आगे आप यह भी जान लीजिए कि यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरें

Leave a Comment