UPSC NDA Registration | NDA FORM

अगर आपने यूपीएससी का कैलेंडर देख लिया है तो आपको पता होगा कि यूपीएससी ने दिसंबर महीने में NDA का फॉर्म निकालना था.

 

तो अब NDA का नोटिफिकेशन आ गया है उसे कैसे भरना है क्या सावधानियां रखें, अंतिम तिथि,Eligibility criteria,exam pattern,Negative marking,क्या कुछ दस्तावेज चाहिए भरने के लिए यह सब कुछ आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं.

NDA

सबसे पहले यह बताइए कि आप सब कैसे हैं तो मैं आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे और मेरे सभी साथी विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी आ गई होगी यह सुनकर की एनडीए ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ब्लैक स्पॉट लेकिन इन अभ्यर्थियों की अभी इस पेपर को देने की पूरी तैयारी नहीं है तो मैं उन्हें बता दूं कि CDS EXAM की तरह यह पेपर  साल में दो बार होता है तो आप चिंता मत कीजिए यह भी दूसरी बार जरूर होगा.

अभी सिर्फ NDA 1 का Notification out हुआ है.

 

NDA Notification Dates:-

 

अगर आपने मेरी वेबसाइट पर दिए गए यूपीएससी के कैलेंडर को पढ़ लिया है तो आपको पता लग गया होगा कि एनडीए का नोटिफिकेशन जारी हो गया है जो कि 21-12-2022 को आया था.

इसकी अंतिम तिथि है 10 जनवरी 2023, कुछ अभ्यार्थी जो अंतिम तिथि को या अंतिम तिथि से कुछ समय पहले ही अपना फॉर्म भरते हैं तो मैं उनको बता दूं कि तब कई बार साइट का सर्वर बंद हो जाता है तो पहले ही अपना फॉर्म भर दे और अगर आपको अभी भी नहीं पता है कि एनडीए का फॉर्म कैसे भरते हैं तो आप हमेशा को सकते हैं मैं आपके लिए एक नया आर्टिकल लिख दूंगा जिसमें बताया हुआ के कैसे फॉर्म भरते हैं.

 

How to Apply For NDA 1:

 

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस एग्जाम को यूपीएससी ही करवाती है और आपको पता ही होगा कि यूपीएससी ने इसी साल एक नया फीचर उपलब्ध करवाया है जिसे हम OTR (One Time Registration) कहते हैं. अगर आपको इसके बारे में नहीं बताया तो मैं आपको बता दूं की इसमें ऐसा है कि जब आप किसी भी पेपर के लिए यूपीएससी में एक बार अपने डिटेल भरेंगे तो दूसरी बार आपको नहीं डिटेल भरने पड़ेंगे.

 

  1. सबसे पहले आपको ऐसे ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें से आपकी सारी पैसे की डिटेल पूछ ली जाएगी.
  2. अब जैसे कि किसी अभ्यर्थी ने अपनी कोई डिटेल गलत धर दी है तो मैं आपको बता दूं कि वह डिटेल फॉर्म में 14 दिन तक तो बदली जा सकती है लेकिन OTR मैं नहीं बदली जा सकती.

NDA 1 EXAM:-

इसके एग्जाम की तिथि है 16th-4-2023.

NDA 1 Vacancies:-

National Defence Academy Army 208 (10 for female

 candidates)

Navy 42 (3 for female candidates)
Air Force Flying – 92 (2 for female candidates)

Ground Duties (tech) – 18 (2 for female candidates )

Ground duties (non tech) – 10 (2 for female candidates)

Naval Academy (10+2 Cadet Entry Scheme) 25 (Male Candidates)

 

तो Total 395 पोस्ट है

 

Age Criteria For NDA 1:-

अगर आप की जन्म तिथि 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 तक है और बता दूं कि एनडीए खासकर 16.5 से लेकर 19.5 साल तक के बच्चों को लेती है

Exam Pattern For NDA 1:-

तो एनडीए मैं 2 पेपर होते हैं एक Mathematics or General Ability Test

Maths -300 Marks (2.5 hr)

General Ability Test – 600 marks (2.5)

 पेपर में कुल अंक 900 होते हैं और दोनों एक ही दिन में होते हैं, आपको बता दूं कि जो कुछ भी मैथ में पूछा जाता है वह 12वीं कक्षा में जो मैथ होता है उसके हिसाब से पूछा जाता है.

Education Qualification For NDA 1:-

  • तो आर्मी यां किसी भी डिफेंस एकेडमी के लिए आपने 12वीं कक्षा किसी भी राज्य स्कूल बोर्ड से यां विश्वविद्यालय से पास की हो.
  • वायु सेना यां Naval Nation defence academy के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स,मैथ और केमिस्ट्री विषय होने चाहिए.

Syllabus For NDA 1:-

  • MATHS:- यहां पर कुल 120 प्रश्न होते हैं हर एक प्रशन 2.5 अंकों का होता है और कुल 300 अंक होते हैं ( ढाई घंटों का पेपर होता है ) इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है( ⅓ ).इसमें 12वीं कक्षा पर आधारित मैथ का सिलेबस होता है अगर आपको सिलेबस और डिटेल में जाना है तो आपको इसके नोटिफिकेशन में वह मिल जाएगा.
  • ENGLISH:- अंग्रेजी के इसमें में 50 प्रश्न आते हैं. हर प्रश्न चार अंको का होता है जिस के कुल 200 अंक होते हैं और इसमें ¼ की नेगेटिव मार्किंग होती है.
  • GK:- इसके को 100 प्रशन होते हैं और प्रत्येक प्रश्न चार अंको का होता है जिसमें कुल 400 अंक होंगे इसमें भी ¼  की नेगेटिव मार्किंग होती है.

Subject in GK:

  • Physics
  • Chemistry
  • General Science
  • History
  • Geography
  • Current Affairs
  1. आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इसमें जो सेक्शन A है वह 25 परसेंट आएगा.
  2. B सेक्शन 15 परसेंट आएगा
  3. C सेक्शन 10 परसेंट आएगा
  4. D सेक्शन 20 परसेंट आएगा
  5. E सेक्शन 20 परसेंट आएगा
  6. F सेक्शन 10 परसेंट आएगा

Height and Weight For NDA:-

 

वैसे तो हाइट और वेट का डिटेल चार्ट आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं. सबसे पहले इसमें 157 सेंटीमीटर हाइट मांगी जाती है.

 

कुछ जगहों पर इसमें छूट भी दी जाती है:-

 

Ladakh – 155 cm

Nicobar & Andemon – 155 cm

Gorakh, Assamese & Nepali – 152 cm

Bhutan,Sikkim – 152 cm

Sported Candidates – 155 cm.

अब लड़कियों अभ्यर्थियों के लिए 152 सेंटीमीटर हाइट मांगी जाती है.

 

Leave a Comment