Upsc ka form kaise bhare | ips form कैसे भरे ? 

तो अगर आपको पता नहीं है कि UPSC ka form कैसे भरे,आईपीएस का फार्म कैसे भरें चलिए आज मैं आपके लिए मुश्किल भी दूर कर दूंगा ?

 

इस Article में आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरें तो अगर आपको इसके बारे में और अच्छे से जानकारी चाहिए तो मेरा एक Dream police wala नाम से यूट्यूब चैनल भी है आप उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं नीचे मैं आपको उसका लिंक दे दूंगा वहां पर जाकर आप उस को सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर आपको upsc related हर एक वीडियो मिल जाएगी.

 

UPSC ka form kaise bhare

 

 

जरूरी दस्तावेज यूपीएससी फॉर्म भरने के लिए (Important document for filling prelims upsc form) 

 

सबसे पहले आप यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी देख ले। जब आप यूपीएससी के लिए फॉर्म भरते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं वह नीचे लिखे अनुसार हैं

 

1. खुद की एक् सकैन की गई तस्वीर

2. खुद के स्कैन किए गए हस्ताक्षर

 

जरूरी दस्तावेज यूपीएससी फॉर्म भरने के लिए (Important document for filling mains upsc form) 

 

अगर आपने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है तो आप यूपीएससी की मुख्य परीक्षा देने के लिए  होंगे. आपका नाम यूपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की सूचना के लिस्ट में अगर आता है तो आपको यूपीएससी के द्वारा एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सूचना जारी की जाएगी इसको कहा DAF जाता है. इस बार भी को स्कैन किए गए दस्तावेज आपको upload  करने होंगे जो नीचे बताए अनुसार हैं

 

1. आयु का प्रमाण= मैट्रिक एग्जाम माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण

2. शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र= विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए डिग्री प्रमाण पत्र

3. OBC/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र

4. विकलांगता प्रमाण पत्र

5. उमर में छूट सर्टिफिकेट

6. रक्षा सेवा में विकलांग

7. सरकारी कर्मचारियों के लिए उपबंध

8.OBC स्थिति वाले दस्तावेज

9. उत्तर पूर्वी राज्यों से होने का प्रमाण पत्र

10. जम्मू कश्मीर का अधिवास

 

यूपीएससी व्यक्तित्व परीक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज (important document for interview of upsc )

 

जो लोग साक्षात्कार में भाग लेंगे उनको यह दस्तावेज अपने पास रखने जरूरी हैं:-

 

1. मैट्रिकुलेशन पत्र:- नाम और जन्मतिथि का प्रमाण ले और उसके साथ एक SELF ATTESTED कॉपी अपने साथ रखें.

2. डिग्री प्रमाण पत्र:- शैक्षिक योग्यता प्रमाण के लिए इसकी एक SELF ATTESTED कॉपी अपने साथ जरूर ले जाएं.

3.E-summon letter:- इसका प्रिंट आउट जरूर ले जाएं.

4. अपनी पासपोर्ट साइज फोटो जो हाल ही में हो वह दो ले जाएं, एक आतम प्रमाणित होना चाहिए.

5. आयु की छूट का प्रमाण पत्र

 

अनुसूचित जाति यां अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को यह दस्तावेज जरूर ले जाने चाहिए:-

 

1. उम्मीदवार के नाम पर मामूली विसंगतियों का एक शपथ पत्र.

2. पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या हायर एजुकेशन सर्टिफिकेट यां मार्कशीट

3.TA फार्म 2 प्रतियां, यात्रा प्रमाण पत्र

4. मूल प्रति जाति प्रमाण पत्र की और एक फोटोकापी

 

जो लोग Physical handicapped है उनको यह दस्तावेज जरूर लेने चाहिए:-

 

1. पीजी डिग्री, आयु प्रमाण पत्र , उच्च शिक्षा प्रमाणपत्र यह मार्कशीट की मूल और फोटोकापी.

2.Ta फार्म की दो प्रतियां और यात्रा प्रमाण पत्र

3.उम्मीदवार के नाम पर मामूली विसंगतियों का एक शपथ पत्र

 

शारीरिक रूप से विकलांगता:- फोटो कॉपी और एक मूल होना चाहिए, ph1 श्रेणी के लिए डी डब्ल्यू ई सर्टिफिकेट भी जरूर लाया जाना चाहिए

 

चिकित्सा के लिए जरूरी दस्तावेज:- 8 से 10 हाल ही पासपोर्ट साइज फोटो और यदि कोई मेडिकल सर्टिफिकेट हुआ तो जरूर लाया जाना चाहिए.

UPSC का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें:-

 

अक्सर उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आती है तो उस दिक्कत को दूर करने के लिए हम आज आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसको पढ़कर आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी.

 

सबसे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग-1 और भाग-2 होता है

 

भाग 1 में उम्मीदवार को अपनी बेसिक डिटेल भरनी चाहिए, इस डिटेल को भरने के बाद उम्मीदवार को अपने आवेदन में विवरण करने और सुधार करने के लिए कहा जाएगा.

 

भाग 2 में परीक्षा केंद्र का चयन करना,पेमेंट डिटेल भरना, हस्ताक्षर,फोटोग्राफ और फोटोग्राफ पहचान पत्र घोषणा को अपलोड करना होगा.

 

तो यदि आप यूपीएससी के लिए आवेदन करने के लिए जा रहे हैं तो उसके लिए हमने नीचे आपको सब कुछ बता सूची में बताया है तो चलिए उसकी सारी जानकारी जान लेते हैं.

 

  1. आवेदन केवल यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट से ही होगा. इसलिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. यूपीएससी की साइट पर जाकर आपको What’s New सेक्शन को देखकर वहां पर क्लिक करना होगा.

  3. वहां पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एक्जाम नोटिफिकेशन के लिंक मिलेगी तो उसे डाउनलोड कर ले.

  4. वैसे तो आप नोटिफिकेशन डाउनलोड करने से पहले नोट इक्वेशन को भर सकते हैं लेकिन मैंने आपको इसलिए नहीं तो कैसे डाउनलोड करने को कहा है क्योंकि जिस पर एक शाम के लिए आपको पढ़ाई करना है सबसे पहले उसके बारे में सब कुछ जानकारी इकट्ठा कर ले.

  5. वहां पर क्लिक करने के बाद आपको सब कुछ देखने को मिलेगा जैसे नोटिफिकेशन डेट,क्लोजिंग डेट भाग-1 पंजीकरण और भाग-2 पंजीकरण.

  6. तो नोटिफिकेशन भरने के लिए आपको सबसे पहले भाग एक पंजीकरण पर क्लिक करना होगा.

  7. उसको क्लिक करके आपको सबसे पहले फॉर्म को भरने के लिए निर्देश बताए जाएंगे तो उन निर्देशों को अच्छे से जरूर पढ़ ले.

  8. भाग-1 में आपको यह सब कुछ पूछा जाएगा जैसे उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, माता का नाम,वैवाहिक स्थितिथी, समुदाय,विकलांगता वाला व्यक्ति,Gender,Minority status,fee remission allowed,education qualification,degree subject in graduation,address यह सब कुछ भाग-1 में भरने के बाद आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.

  9. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  10. और इसके बाद अपनी पसंद का केंद्र जरूर चुने.

  11. इसके बाद अपनी फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करके दिए गए निर्देशों को पढ़कर घोषणा बॉक्स पर क्लिक करके भाग-1 पंजीकरण को पूरा करें.

 

How to withdraw our form:-

 

यूपीएससी के नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद जो भी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरते हैं वह सभी अपना आवेदन पत्र वापस ले सकते हैं लेकिन मोटिवेशन में लिखा हुआ होता है कि आप कब तक यह आवेदन पत्र वापस ले सकते हैं उस तारीख के बाद अगर आप अपना आवेदन पत्र को वापस लेंगे तो आप वापस नहीं ले पाएंगे. अगर जो भी मी द्वारा जो यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उपलब्ध नहीं होना चाहते अभी उनकी तैयारी नहीं है वह अपने आवेदन पत्र को वापस ले सकते हैं.

Terms to withdraw your form:-

 

  • जो भी अपना आवेदन पत्र पूरा भरेंगे उनके लिए ही यह सुविधा है कि वह अपने आवेदन पत्र को वापस ले सकते हैं.

  • इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत आईडी के साथ-साथ पंजीकरण विवरण को भी भरना होगा.

  • अगर आप आवेदन पत्र को अब वापस लेना चाहते हैं तो आवेदन पत्र भरते वक्त जिस भी ईमेल आईडी और फोन नंबर को आपने डाला था वह ईमेल आईडी और फोन नंबर आपके पास उपलब्ध होना चाहिए.

  • जब आप अपना आवेदन पत्र वापस लेने जाएंगे तो अशोक के द्वारा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक फोटो भी भेजा जाएगा उस ओटीपी को भरने के बाद ही आप अपना आवेदन पत्र साथ ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि वह ओटीपी सिर्फ 30 मिनट तक ही वैध है.

  • आवेदन पत्र वापस होने के बाद बुधवार को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर एक एसएमएस और ईमेल आएगा.

 

What is OTR in upsc:-

 

OTR यूपीएससी आयोग द्वारा 2022 में लांच किया गया है. इससे यह लाभ है कि यदि कोई उम्मीदवार एक बार यूपीएससी का कोई भी पेपर देता है और वह फार्म भरता है और अगर उसने दूसरी बार और कोई पेपर देना है तो उसको अपनी सारी डिटेल फिर से भरने नहीं होगी.

 

अगर आप ओटीआर के उम्मीदवार है तो यूपीएससी के द्वारा आपको एक अलग से Dashboard दिखाई देगा. वहां पर उनकी सारी Basic detail स्टोर होंगी. खेता फायदा यह है कि यदि कोई उम्मीदवार बार-बार पेपर देने के लिए फार्म भरता है तो उसे अपनी यह डिटेल बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

ओटीआर में उम्मीदवार बनने के लिए आपको 5 भाग जाने जरूरी है:-

 

  1. OTR में पंजीकृत होने के लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  2. उसके बाद हम आपको अपना पंजीकरण करना होगा जैसे आपको  ईमेल आईडी विद मोबाइल नंबर, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र और उम्मीदवार का व्यक्तिगत विवरण.

  3. इसके बाद आपको यहां पर लॉग इन करना होगा जहां आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और OTR आईडी की जरूरत पड़ेगी.

  4. इसके बाद का भाग है वेरिफिकेशन का जिसके लिए आपको एक ईमेल और एक मोबाइल नंबर आपके पास होना जरूरी है. और इसमें आपको दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र डालना होगा और उसके साथ दसवीं कक्षा का रोल नंबर भी आपको वेरीफाई करवाना होगा.

  5. अंतिम चरण में आपको अपना फोटो आईडी डालना होगा और हस्ताक्षर. और यदि आयोग आवश्यक माने तो आपको इसका भुगतान भी करना होगा.

 

जरूरी बात:- अगर आप OTR उम्मीदवार बनने जा रहे हैं तो किसी भी समस्या से बचने के लिए आप ओटीआर के निर्देशों को जरूर अच्छे से पढ़ें और जो भी आप अपनी डिटेल बने वह जरूर अच्छे से पढ़ ले.

अब आपने यह तो देख लिया कि जो UPSC का फॉर्म कैसे भरा जाता है लेकिन अगर आपने यूपीएससी की तैयारी ही नहीं की तो यूपीएससी का फॉर्म भरने का क्या फायदा तो उसके लिए पहले यूपीएससी का सिलेबस यहां पर देख लो:- यूपीएससी सिलेबस

Leave a Comment