तो आज हम जानेंगे कि Mangrove Alliance for Climate आजकल चर्चा में क्यों है ? और अभी जो कॉन्फ्रेंस हुई थी COP27 उसमें इसका जिक्र क्यों किया गया…।
Why Mangrove Alliance for climate in Trend:
तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Mangrove Alliance for Climate ( MAC) आजकल चर्चा में क्यों है ?
भारत, मिस्त्र के शर्म अल शेख में कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज (COP-27) के 27वें शिखर सम्मेलन में मैनग्रोव अलाइंस फॉर क्लाइमेट में शामिल हुआ.
What is Mangrove ecosystem :
अब जान लेते हैं कि मैं Mangrove Alliance for climate क्या है.
यह एक अंतर सरकारी गठबंधन है जो मैनग्रोव परिस्थितिक के तंत्र सरंक्षण और बहाली की दिशा में तेजी लाने के लिए शुरू किया गया था।
यह गठबंधन में स्वैच्छिक दृष्टिकोण अपनाया, अब आप समझ गए होंगे कि इसके सदस्यों को मैंग्रोव वनों को लगाने और बहाल करने, ज्ञान सांझा करने और वहूपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता निर्धारित कर सकते हैं।
इंडोनेशिया साझेदारी के साथ संयुक्त अरब अमीरात की अगुवाई में गठित हुआ।
तो इसके अब सदस्य हैं इंडोनेशिया,संयुक्त अरब अमीरात, भारत,ऑस्ट्रेलिया,स्पेन,श्रीलंका और जापान।
यह गठबंधन जलवायु परिवर्तन के लिए प्रकृति आधारित समाधान के रूप मैं मैनग्रोव की भूमिका के बारे में जागरूकता करेगा।
तो इसका उद्देश्य है कि मैंग्रोव वनों के संरक्षण में तेजी लाना और बढ़ाना।
What is Mangrove tree:
इसको हम कहीं तो झाड़ी या छोटा पेड़ होता है जो समुंदर तट पर उगता है.
इसकी जड़ें समुंदर पानी के नीचे खारे में होती हैं.
इसे हम दलदल में भी देख सकते हैं.
यह खराब मौसम में भी जीवित रह सकते हैं क्योंकि यह कम ऑक्सीजन में भी जीवित रह सकते हैं.
भारत का पश्चिम बंगाल का सुंदरवन दुनिया का सबसे बड़ा मैनग्रोव वन है.
Benefits for Mangrove plants:
- अगर कार्बन स्तर को कम रखना है तो इनका सरंक्षण जरूर करना होगा.
- मैंग्रोव वन, बाकी बनो की तुलना में प्रति हेक्टेयर 10 गुना ज्यादा कार्बन सिंक का निर्माण कर सकते हैं.
- इसके अलावा भी कार्बन को 400% से अधिक संग्रहित कर सकते हैं.
- और जब यह पौधे मरते हैं तो वह संग्रहित कार्बन को मिट्टी में ले जाते हैं. इसे ब्लू कार्बन कहा जाता है.
Mangrove forest situation in india:
- अगर भारत में मैनग्रोव की सतिथि बात करें तो भारत के दक्षिण एशिया में कुल मैनग्रोव कवर का लगभग आधा का योगदान है.
- जनवरी में जारी की गई सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, देश में मैनग्रोव कवर देश के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 0.15% है.
- भारत से मैनग्रोव कवर का सबसे अधिक प्रतिशत पश्चिम बंगाल में है.
- और भी राज्य हैं जिनमें गुजरात और अंडमान एवं निकोबार दीप समूह आता है.