CDS 1 2023 NOTIFICATION,VACANCIES,SALARY | CDS EXAM

CDS 1 2023:तो जैसा की आप लोगों को पता है कि CDS 1 2023 का नोटिफिकेशन आ गया है तो उस नोटिफिकेशन को देखने के लिए आर्टिकल में दिए हुए लिंक पर आप क्लिक कर सकते हैं और इसकी सैलरी,आयु सीमा,कितनी Vacancies हैं या सिलेबस क्या है यह आज हम जानेंगे.

CDS 1 2023

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि कोई भी अभी आरती जिसने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और लड़के और लड़कियां दोनों में से कोई भी इसको अप्लाई कर सकते हैं और मैं बता दूं कि जो भी व्यक्ति अभी आखरी साल में है अपनी ग्रेजुएशन कर रहा है वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकता है.

CDS 1 2023 NOTIFICATION:

अगर आप इसका नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो आप मेरे यूट्यूब चैनल “IPS HI BANENGE” पर जाएं वहां पर आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा और अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो यह जरूर पढ़ें:CDS 1 2023 APPLICATION FORM.

CDS 1 2023 SELECTION PROCESS:

  • WRITTEN EXAM
  • SSB INTERVIEW
  • MEDICAL TEST

CDS 1 2023 APPLY PROCESS:

तो अगर आपने इसका नोटिफिकेशन अच्छे से देख लिया है तो आपको पता ही होगा कि से कैसे अप्लाई करना है लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं कि आप इससे यूपीएससी की ऑफिशल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

LAST DATE OF APPLY:

आपको पता ही होगा CDS 1 2023 अप्लाई करने की अंतिम तिथि है 10 JANUARY 2023 6:00 बजे तक और नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि अगर आप अपने फार्म को WITHDRAW करना चाहते हैं तो आप उसे भी कर सकते हैं.18-1-2023 से लेकर 24-3-2023 6:00 बजे तक.

CDS 1 2023 ADMIT CARD:

अगर पहले ही आपने नोटिफिकेशन पढ़ लिया है तो आपको पता ही होगा कि CDS 1 2023 एग्जाम 16 अप्रैल को होगा तो जिस के ADMIT CARD आपको एग्जाम से पहले मिल जाएंगे और मैं बता दूं कि आपको यह एडमिट कार्ड भी यूपीएससी की ऑफिशल साइट पर मिल जाएंगे सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपका OFFLINE OBJECTIVE TYPE पेपर होगा.

CDS 1 2023 VACANCIES:

तो अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रही है तो आपको पहले से पता होगा कि आप तीनों सर्विस में से किसी में भी जा सकते हैं जैसे Army,Navy,Air Force.

अगर हमको फौज में जाना है तो यहां पर हमको दो एकेडमी मिलेगी.

  • Indian Military Academy – यह एकेडमी देहरादून के अंदर है और आपने यह भी सुना होगा कि इसे हम (IMA) भी कहते हैं और इसमें कुल 100 VACANCIES है.
  • Indian naval Academy – अगर किसी अभ्यर्थी का सपना है कि वह नेवी में जाए तो यह अकेडमी उसके लिए है और मैं आपको बता दूं कि इसमें कुल 22 VACANCIES है. और इसे हम (INA) भी कहते हैं
  • Air Force Academy – तो अगर किसी अभ्यार्थी नहीं एयरफोर्स में जाना है तो मैं आपको बता दूं कि यहां पर कुल 32 VACANCIES है.
  • Officers Training Academy – तो इसमें फिर से हम फौज के अंदर जा सकते हैं और इसमें कुल 170 वैकेंसी है यह अकैडमी चेन्नई के अंदर है और इसमें सिर्फ लड़के जा सकते हैं.
  • Officers Training Academy – अब आप इसमें कंफ्यूज हो गए कि 2 बार यह अकेडमी क्यों बताई गई है यह दोनों अकेडमी एक ही है और दोनों चेन्नई के अंदर ही है लेकिन ऊपर वाली में सिर्फ लड़के जा सकते हैं और इसमें लड़कियां भी जा सकती हैं जिसमें कुल 17 Vacancies है और यह अकेडमी (OTA) के अंदर आती है

आपको बता दूं कि कुल 341 वैकेंसी है, और आपको कभी भी वैकेंसी को देखकर अप्लाई नहीं करता चाहिए क्योंकि जब कैंसिल ज्यादा होती है तो ज्यादा लोग अप्लाई करते हैं और भीड़ ज्यादा होती है तो पेपर पास करने के आप के चांस बहुत कम होते हैं और जब वैकेंसी कम होती हैं तो जरूर अप्लाई करें क्योंकि तब भीड़ कम होती है और अगर आप में काबिलियत है तो आप जरूर चुने जाएंगे यहां वैकेंसी इस पर ध्यान मत दीजिए,और अगर आपको ऊपर बताई हुई किसी भी एकेडमी के बारे में अच्छे से जानना है तो आप मेरी पहले वाली आर्टिकल को पढ़ सकते हैं:CDS 1 2023 APPLICATION FORM

और मैं आपसे विनती करता हूं कि अगर कोई भी आपका दोस्त मित्र यहां फैमिली में से कोई इस पेपर की तैयारी कर रहा हो तो उसके साथ इस आर्टिकल को जरूर सांझा करें ताकि इसकी मदद से वह भी इस पेपर को अच्छे से दे सके.

CDS 1 2023 AGE LIMIT:

Indian Military Academy 19-24 2 जनवरी 2000 से लेकर 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया
Indian Naval Academy 19-24 2 जनवरी 2000 से लेकर 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया
Air Force Academy 20-24 2 जनवरी 2000 से लेकर 1 जनवरी 2004 के बीच में जन्म लिया हो
OTA (MEN) 19-25 2 जनवरी 1999 से लेकर 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया हो
OTA (WOMEN) 19-25 2 जनवरी 1999 से लेकर 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया हो

और आपको बता दूं की आयु सीमा में आपको कोई सूट नहीं दी जाएगी और यह पेपर साल में दो बार होता है. पेपर को पास करने के लिए आपको बहुत सारी अटेंप्ट मिल जाएगी.

CDS 1 2023 EDUCATION QUALIFICATION:

    • सबसे पहले IMA और ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी के लिए जो फौज के लिए है, उसके लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी और चाहे आपने अपनी ग्रेजुएशन किसी भी विषय है कि हो. अब बहुत सारे विद्यार्थी मुझसे पूछेंगे की ग्रेजुएशन में कितने नंबर आने चाहिए इस पेपर को अप्लाई करने के लिए तो मैं आपको बता दूंगी इसको अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएशन पास की हो और इसमें नंबर कोई मायने नहीं रखते हैं.
  • Indian naval Academy इसके लिए आपको Engineering में Degree होनी चाहिए.
  • Air Force Academy यहां पर आपके पास किसी भी विश्वविद्यालय से कोई डिग्री जा Bachelor of Engineering हो आपके पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मैथ विषय जरूर होना चाहिए.

CDS 1 2023 EXAM PATTERN:

CDS 1 2023 EXAM PATTERN OF INA,AFA & IMA
Subject Time Marks
English 2 Hours 100
General knowledge 2 Hours 100
Elementary Mathematics 2 Hours 100

आपको बता दूं कि अगर आप ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी को छोड़कर ऊपर बताई हुई तीनों अकेडमी वैसे किसी भी एकेडमी में पास हो जाते हो तो आपको 60 साल सर्विस करने का मौका मिलेगा और आप को परमानेंट कमीशन मिलेगा.

CDS 1 2023 EXAM PATTERN FOR OTA
Subject Time Marks
English 2 Hours 100
General Knowledge 2 Hours 100

 

CDS 1 2023 SALARY:

अब बहुत से अभ्यार्थी इस पेपर को देना तो चाहते हैं लेकिन उनको यह मालूम नहीं होता कि इस पेपर को देख कर कौन सी रैंक मिलेगी और कितनी सैलरी होगी तो आगे मैं आपको वही बताने वाला हूं.

Rank Level Salary
Lieutenant 10 56100 – 177500
Captain 10 B 61300 – 193900
Major 11 69400 – 207200
Lieutenant Colonel 12 A 121200 – 212400
Colonel 13 130600 – 215900
Brigadier 13 A 139600 – 217600
Major General 14 144200 – 218200
Lieutenant General HAG Scale 15 182200 – 224100
HAG + Scale 16 205400 – 224400
Vcoas/Lieutenant General (NFSG) Army cdr 17 225000
COAS 18 225000

 

Leave a Comment