CDS 1 2023 APPLICATION FORM | UPSC UPDATE

बहुत लोग बहुत देर से सीडीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे तो अब और ज्यादा प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं क्योंकि यूपीएससी ने CDS 1 2023 APPLICATION FORM जारी कर दिया है.

CDS 1 APPLICATION FORM 2023

CDS 1 2023 APPLICATION FORM | UPSC UPDATE

जिन्होंने इसी साल अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है वह इस फार्म को भर सकते हैं CDS 1 2023 APPLICATION FORM को कैसे भरना है आइए जानते हैं.

जिन लोगों का सपना है कि वह भारतीय सेना में सेवा निभाए तो अब तुम लोगों को इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा.

CDS FULL FORM

इसकी फुल फॉर्म जान लीजिए इसे हम (COMBINED DEFENCE SERVICE) कहते हैं.

और आज क्या कि कल में हम जाने वाले हैं कि CDS 1 2023 APPLICATION FORM एग्जामिनेशन डेट क्या है, Eligibility और सिलेक्शन प्रोसेस और बहुत सी जानकारी जो इस एग्जाम के साथ जुड़ी हुई है उन सब को जानेंगे.

मैं आपको बता दूं कि इस exam को यूपीएससी के द्वारा हर साल 2 बार Conduct किया जाता है एक पेपर के जरिए Graduates Indian defence forces,Indian navy,Indian Air Force को join कर सकते हैं, इस पेपर के लिए लड़के या लड़कियां दोनों अप्लाई कर सकते हैं लेकिन लड़के इस पेपर को भरकर ऊपर बताई हुई तीनों सर्विस में जा सकते हैं लेकिन लड़कियां इस पेपर को भरकर Indian Army Short service मैं जा सकती है.

CDS Exam Date:

इस पेपर की एग्जाम डेट है 16 April 2023 इस पेपर को देने के लिए आप 10 January 2023 तक इस फॉर्म को भर सकते हैं इस फॉर्म को भरने के लिए आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं

CDS ELIGIBILITY CRITERIA

Indian Military Academy मैं सिर्फ भारतीय लड़के जा सकते हैं जिनकी उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है मतलब कि जो भी कैंडिडेट भरने जा रहे हैं वह सब 2 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया होना चाहिए.

Indian Navy Academy के लिए जिन भी अभ्यार्थियों ने B.E,B.TECH अभी तक पूरा कर लिया हो या अंतिम साल में हो और उनकी उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच में हो वह सब इसके लिए Eligible है मतलब कि अभ्यर्थी 2 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया होना चाहिए

Air Force Academy

वह सभी लड़के इसके लिए एलिजिबल हैं जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष तक है इसका मतलब कि अभ्यर्थी 2 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2004 के बीच में जन्म लिया होना चाहिए और इसमें अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी के 12वीं में मैथ और फिजिक्स होना चाहिए अगर अभ्यार्थी के पास DGCA द्वारा जारी किया गया कमर्शियल पायलट लाइसेंस है तो उसे उम्र सीमा में 2 साल की छूट दी जाएगी.

ऊपर बताई हुई तीन अकेडमी के लिए वही अप्लाई कर सकते हैं जिनके अभी तक शादी नहीं हुई है, तीनों अकेडमी से पास होने पर आपको इन सर्विस में परमानेंट रिस्पेक्टिव कमीशन दिया जाएगा

OTA (OFFICER TRAINING ACADEMY)

इसके लिए लड़के और लड़कियां दोनों अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 19 से 25 वर्ष तक की है जिसका मतलब अभ्यर्थी 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2005 के बीच में जन्म लिया होना चाहिए OTA में जाने वाले सभी अभ्यार्थियों को इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस दिया जाएगा वैसे तो इसकी सीमा 10 साल की होती है जिसे 4 साल और बढ़ा सकते हैं

CDS 1 2023 WRITTEN EXAM

इसमें कुल 3 पेपर होते हैं जैसे

  • English
  • General knowledge
  • Mathematics

 अंग्रेजी और जीके का पेपर सभी अभ्यर्थियों को देना होता है लेकिन मैथ का पेपर उन सभी अभ्यार्थियों को जरूर देना होता है जिन्होंने INA,IMA,AFA के लिए अप्लाई किया है

Preparation For CDS

यह सब तो सभी जानते हैं कि सीडीएस एग्जाम का सिलेबस बहुत ज्यादा है जिसके लिए आपको दिन रात एक कर के बहुत अच्छे से तैयारी करनी चाहिए अगर घर पर रहकर इस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो मैं आपको एक पुस्तक बताता हूं जिसके जरिए आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं उस पुस्तक का नाम है CDS OTA इस पुस्तक से हर साल 20 से 25 प्रशन आ जाते हैं

अब अगर आपका सीडीएस नोटिफिकेशन को लेकर और कोई सवाल हो तो मुझे आप तो मैडम पूछ सकते हैं मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा

Leave a Comment